RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 जारी

Admit Card
Post Image
Jobkapitara.com पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏

RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 एग्जाम के लिये ग्रुप-ए ,ग्रुप-बी , और ग्रुप-सी  के प्रवेश - पत्र क्रमश: दिनांक 17.12.2022 , 18.12.2022 और 20.12.2022 को आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड कर दिये गये है । आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 एग्जाम के लिए परीक्षा सेंटर जारी कर दिये गये हैं अब आप चेक कर सकते हैं कि आपका परीक्षा सेंटर कहां आया है आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा सेंटर चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड  Rajasthan Public Service Commission Ajmer राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा  परीक्षा से 4 दिवस पहले जारी किये जायेगे जिसके हिसाब से दिनांक 17 दिसम्बर 2022 से एडमिट कार्ड जारी होना शुरू हो जायेगे | आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए एग्जाम 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जायेगी । आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का आयोजन 9760 पदों के लिए किया जा रहा है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

 

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 का सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल निचे दिया गया है -

S.NO.  GROUP  SUBJECT  EXAM DATE  EXAM TIME
1 GROUP-A G.K. (Group-A) 21-12-2022 09:00 AM TO 11:00 AM
SOCIAL SCIENCE 21-12-2022 02:00 PM TO 04:30 PM
2 GROUP-B G.K. (Group-B) 22-12-2022 09:00 AM TO 11:00 AM
HINDI  22-12-2022 02:00 PM TO 04:30 PM
ENGLISH  23-12-2022 09:00 AM TO 11:30 AM
URDU 23-12-2022 02:00 PM TO 04:30 PM
3 GROUP-C G.K. (Group-C) 24-12-2022 09:00 AM TO 11:30 AM
SCIENCE 24-12-2022 02:00 PM TO 04:30 PM
SANSKRIT 26-12-2022 09:00 AM TO 11:30 AM
MATHEMATICS  26-12-2022 02:00 PM TO 04:30 PM
PUNJABI 27-12-2022 09:00 AM TO 11:30 AM

अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें। उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा दिनांक से 04 दिवस पूर्व आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे। अतः अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें। अभ्यर्थी प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें। अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जावेगा।

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होवें। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जावेगा। अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना (COVID-19) के संबंध में जारी गाईडलाईन की पूर्णतः पालना करें एवं परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर उपस्थित होवें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 एग्जाम के लिये  ग्रुप-ए के प्रवेश - पत्र दिनांक 17.12.2022 को , ग्रुप-बी के प्रवेश - पत्र दिनांक 18.12.2022 और रुप-सी के प्रवेश - पत्र दिनांक 20.12.2022को आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड कर दिये है |

अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक (Application No.) व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर लेवें। साथ ही अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव हो गया है जिससे स्टूडेंट डायरेक्ट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है  तथा स्टूडेंट एडमिट कार्ड के लिये अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर भी विजिट कर सकते है |

 

RPSC 2nd Grade Admit Card 2022

Important Links

Admit Card RPSC Portal Download Link

Click Here

Admit Card SSO Portal Download Link

Click Here

Admit Card Recruitment Portal Download Link

Click Here

Exam Center District Check Link

Click Here

Admit Card Official Notification - 3

Date 20 Dec 2022

Click Here

Admit Card Official Notification - 2

Date 16 Dec 2022

Click Here

Admit Card Official Notification - 1

Date 14 Dec 2022

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram

Click Here

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
परीक्षार्थियों के लिए मुख्य अनुदेशः
1. ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए।
2. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होवें। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परीस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी।
3. परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर केवल निम्न सामग्री लानी हैः-
  i.  ई-एडमिट कार्ड।
  ii. 2.5 cm x 2.5 cm  साइज का नवीनतम रंगीन फोटो।
  iii. नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन।
  iv. फोटो युक्त मूल पहचान पत्र।
4. परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से एक घन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जावें ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
5. ओ.एम.आर. शीट में अधूरे/गलत रोल नम्बर भरने वाले, दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा एक ही रोल नम्बर भरे जाने पर गलत रोल नम्बर भरने वाले अथवा गलत स्थान पर बैठने वाले अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकेगा।
6. विभागीय वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर ई-प्रवेश पत्र के साथ उपलब्ध निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें।
7. सर्दी के मौसम के मद्देनजर गर्म कपडे एवं शूज (shoes) पहनकर परीक्षा में बैठने हेतु अनुमत किया जाता है।
8. सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाती है । ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर 01 घंटा पूर्व उपस्थित होवें । फ्रिस्किंग के दौरान उपर्युक्त के अतिरिक्त अन्य कोई संदेहास्पद उपकरण पाया जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी ।
9. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच (Frisking) की जाएगी अतः आपकी सुविधा के लिए अनुरोध है  कि परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर नहीं आयेंगी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शौल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
10. परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा।
11. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने लिए निर्धारित सीट पर ही बैठे, अन्य सीट पर बैठने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जा सकती है।
12. किसी परीक्षार्थी को ई-एडमिट कार्ड साथ लाए बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।
13. परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर के ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक एकत्रित करने के पश्चात् ही परीक्षार्थियों को अपनी सीट छोडने की अनुमति होगी।
14. परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर दिए निर्देशों का भलीभाति अध्ययन कर लें।
15. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र बुकलेट का कोई भी पृष्ठ या उसका हिस्सा अलग नहीं करेंगे। ऐसा करने पर आयोग द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के अलावा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
16. परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है।
17. आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को स्वयं का श्रुतलेखक (scribe) लाने हेतु अनुमत किया जाता है, ऐसे अभ्यर्थियों को एक वचन-पत्र (Under-taking) प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो स्वयं का श्रुतलेखक (Scribe) नहीं लाते हैं, वे परीक्षा की नियत तिथि से दो कार्य दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण-पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा। अभ्यर्थी श्रुतलेखक के संबंध में विस्तृत अनुदेशों का आयोग की वेबसाइट पर अवलोकन करें।
18. ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित प्रविष्टियों/उत्तर के गोले गहरे करने के अलावा कोई भी निशान या संकेत या लिखावट लिखना दण्डनीय है। कृपया उत्तर पत्रक ( ओ.एम.आर.) भरने से पूर्व उसके कार्बन प्रति पर दिये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही ओ.एम.आर. शीट में प्रविष्टियां करें। ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर में सही का निशान लगाना, आंशिक गोला भरना या गोले के अतिरिक्त पेन का छोटा या हल्का पाइन्ट भी लगाया जायेगा तो उस स्थिति में भी जवाब गलत माना जायेगा।
19. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
20 आयोग के निर्देशों का उल्लघंन करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
21 कोरोना (Covid - 19) के मद्देनजर अभ्यर्थी मास्क लगाकर उपस्थित होवे तथा Social Distancing का पालन करे।

Latest News

Quick Links

Join Telegram Join WhatsApp