Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड जारी

Admit Card
Post Image
Jobkapitara.com पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गये है । जिसके अनुसार राजस्थान जीएनएम एग्जाम के एडमिट कार्ड व्हाट्सएप्प पर 25 व 26 जनवरी 2024 से तथा डायरेक्ट लिंक या SSO पोर्टल से  27 जनवरी 2024 से डाउनलोड कर सकते है । राजस्थान जीएनएम भर्ती की एग्जाम 3 फरवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे से सुबह 11:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा । राजस्थान जीएनएम भर्ती का आयोजन 1588 पदों के लिए किया गया है । इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1400 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 188 पद हैं। राजस्थान जीएनएम भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 8 अगस्त 2023 के मध्यम में भरे गये थे ।

हमारे से social  व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती की परीक्षा का कार्यक्रम  :

राजस्थान जीएनएम भर्ती की एग्जाम / परीक्षा 3 फरवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे से सुबह 11:30 बजे तक आयोजित होगी |

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड की प्रक्रिया -

  1. सबसे पहले https://recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करनी है।
  2. इसके बाद Get Admit Card सेक्शन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद NURSE CONTRACTUAL RECRUITMENT (GNM) - 2023 (RSSB) के सामने बने Get Admit Card लिंक पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर गेट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
  5. जिससे एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  6. फिर आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड SSO पोर्टल से डाउनलोड की प्रक्रिया -

  1. सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in  वेबसाइट ओपन करनी है।
  2. अब आपको अपनी SSO ID और Password से लॉग इन करना है |
  3. अब आपको Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर क्लिक करना है |
  4. इसके बाद Get Admit Card सेक्शन पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद NURSE CONTRACTUAL RECRUITMENT (GNM) - 2023-(RSSB)-(Pre) के सामने बने Get Admit Card लिंक पर क्लिक करना है।
  6. जिससे एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  7. फिर आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड Whatsapp से डाउनलोड की प्रक्रिया -

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इस नंबर को RSMSSB के नाम से सेव कर लेना है – +919461062046
  2. यह नम्बर Rajasthan State Recruitment Portal का व्हाट्स एप्प वेरीफाई नम्बर है |
  3. इसके पश्चात आपको इस नंबर को व्हाट्सएप में जाकर सर्च करना है ।
  4. आपको अपने एप्पलीकेशन फॉर्म में दिये नम्बर से ही व्हाट्सएप करना है वरना कोई भी रिप्लाई नहीं आयेगा ।
  5. इस नंबर पर Hi लिख कर मैसेज भेजना है इसके बाद आपको तुरंत रिप्लाई मैसेज मिलेगा ।
  6. इसके बाद में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे – Get Pre Admit Card या Get Main Admit Card आप अपने अनुरूप सर्विसेज ऑप्शन को चुने ।
  7. जैसे ही आप एग्जाम टाइप को चुनेंगे उसके पश्चात आपको एप्लीकेशन नंबर भेजने के लिए बोला जायेगा फिर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर टाइप करके सेंड कर देना है ।
  8. जैसे ही आप एप्लीकेशन नंबर सेंड करेंगे उसके बाद में आपको एक ऑप्शन मिलेगा Download Admit Card 
  9. इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको PDF मिल जायेगी ।
  10. इस PDF के पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (DDMMYYYY) के रूप में दर्ज करें |
  11. उस पीडीएफ में आपका एडमिट कार्ड दिया हुआ होगा जिसे आप प्रिंट निकलवा ले |

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड के महत्वपूर्ण लिंक  -

Rajasthan GNM Admit Card 2024 राजस्थान जीएनएम भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 27 जनवरी 2024 को एक्टिव हो जायेगा जिससे स्टूडेंट डायरेक्ट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेगे और स्टूडेंट अपने आवेदन पत्र में दर्ज मोबाइल नम्बर से Rajasthan State Recrutement Portal ( Whatsapp No 9461062046 ) से भी डाउनलोड/रिसीव कर सकते है तथा स्टूडेंट एडमिट कार्ड के लिये अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर भी विजिट कर सकते है |

 

Rajasthan GNM Admit Card 2024

Important Links

Admit Card Released Date

27 Jan 2024

Rajasthan GNM Exam Date

03 Feb 2024

10.00 AM to 11.30 AM

Admit Card Direct Download Link - 1

Click Here

Admit Card Direct Download Link - 2

Click Here

Admit Card Name Wise Download Link (SSO Portal)

Click Here

Admit Card Whatsapp Download Link

Click Here

Admit Card Official Notification

Click Here

Exam Date Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp

Click Here

Join Telegram

Click Here

 

राजस्थान जीएनएम भर्ती की परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि-

1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

2. परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला 'E' अनुत्तरित प्रश्न' से संबंधित होगा।

3. अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर-पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प / गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोले 'E' को गहरा करना होगा।

4. यदि पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिये जायेगे।

5. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

6. प्रत्येक प्रश्न यो लिए कम से कम एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

7. उक्त परीक्षा के लिए प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक के लिए अलग से यथासमय सूचित कर दिया जायेगा। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

8. परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।

चेतावनी :- परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे बहकावे में नहीं आयें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनो का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा २(६) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध राज० सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड़ रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है. जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा।

 

Latest News

Quick Links

Join Telegram Join WhatsApp