Rajasthan PTET 2022 Counseling राजस्थान पीटीईटी 2022 काउंसलिंग का नया नोटिफिकेशन कार्यालय समन्वयक पीटीईटी 2022 जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर 04 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय / महाविद्यालय को नवीनतम मान्यता/सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण अधिसूचना संख्या 07/2022 दिनांक 06.09.2022 के तहत् पंजीयन शुल्क 5000/ रूपये जमा करवाने के पश्चात् महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने वाले सभी अभ्यर्थी (प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों को छोड़कर) को महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने का पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है । ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने महाविद्यालय आवंटन पश्चात् किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है उन्हें भी महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने का तथा प्रवेश हेतु पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
राजस्थान पीटीईटी 2022 में अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, विषय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा प्राप्तांक, महाविद्यालय वरीयता चयन आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन किया जा रहा है। प्रथम चरण की, प्रतीक्षा सूची में प्रतीक्षारत अभ्यर्थी तथा प्रथम चरण के तहत् प्रवेश नहीं लेने वाले
अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई सीटों पर वरीयता के आधार पर प्रवेश हेतु महाविद्यालय का आवंटन किया जा रहा है।अभ्यर्थी /विद्यार्थी को महाविद्यालय में व्यक्तिगत Offline रूप से उपस्थित होकर अपना प्रवेश निश्चित करना है। प्रवेश पुष्टि रसीद प्राप्त करने पर ही प्रवेश को वैध माना जाएगा।
राजस्थान पीटीईटी 2022 वे अभ्यर्थी जिनको महाविद्यालय आवंटित नहीं होता है उन्हें 200/- रूपये कटौती करके 4800/- रिफण्ड हो जायेंगे, किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त रिपोर्टिंग नहीं करने व शेष शुल्क जमा नहीं करवाने पर अभ्यर्थी के 600/- रुपये काटकर 4400/- रिफण्ड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् रिफण्ड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही जमा होगे । अतः रिफण्ड आवेदन पत्र में नाम, खाता संख्या इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरे ।
राजस्थान पीटीईटी 2022 के अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। तत्पश्चात् प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी ऑनलाईन (Student Login) द्वारा सभी वाछंनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके पश्चात् शुल्क की शेष राशि रूपये 22000/- ऑनलाईन/ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात् संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई) करने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर Confirm होगा तथा अभ्यर्थी को महाविद्यालय आंवटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आंवटन-पत्र (प्रवेश पुष्टि रसीद) को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।
जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 13.01.2023, सायं 05:00 बजे तक महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश पश्चात् अपवर्ड मूवमेंट की संभावना कम है।
Rajasthan PTET 2022 Counseling राजस्थान पीटीईटी 2022 काउंसलिंग का नया नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट निचे दिया गया है -
Rajasthan PTET 2022 Counseling Important Links |
|
College Choice Filling (Students who have deposited registration fee Rs. 5000/-) |
05 Jan 2023 to 07 Jan 2023 |
Rajasthan PTET 2022 College Allotment |
08 Jan 2023 |
Rajasthan PTET 2022 College Allotment List |
|
Admission Fee (22000) Submission After College Allotment |
09 Jan 2023 to 12 Jan 2023 |
Reporting in College After College Allotment |
09 Dec 2022 to 13 Dec 2022 (Evening 05:00 PM) |
Official Notification |
|
Official Website |
|
Join WhatsApp Group |
|
Join Telegram |