Mukhyamantri Work from Home Job Work Yojana मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना के आवेदन शुरू

Govt Schemes
Post Image
Jobkapitara.com पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏

Mukhyamantri Work from Home - Job Work Yojana मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना के आवेदन शुरू हो गये है | मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये है | ऑनलाइन आवेदन जिले ,विभाग और पद  वाइज है | इस मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना से घर बैठी महिलाओं को रोजगार मिलेगा । इनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना है |

श्री अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा बजट भाषण 2022-23 में कहा गया था कि  ऐसी महिलायें जो Work from Home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती हैन उनके लिए मै "मुख्यमंत्री Work from Home - Job Work योजना" प्रारंभ करना प्रस्तावित करता हूँ | आगामी वर्ष 20 हजार महिलओं को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है | इस पर लगभग 100 करोड़ रूपये का व्यय होगा |

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना का उद्देश्य :

  1. महिलाओं को उनकी अभिरूची एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से जोड़ना और उससे वो अपनी आजीविका चला सके ।
  2. तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना।

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना हेतु पात्रता  :

  1. इस योजना के लिये सिर्फ महिला आवेदन कर सकती है |
  2. राजस्थान में निवासी करती हो |
  3. न्यूनतम आयु 18 वर्ष हों। ( आवेदन की तिथि को )
  4. प्राथमिकता - विधवा, परित्यक्ता / तलाकशुदा, दिव्यांग, हिंसा से पीड़ित महिला ओ को |

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज  :

  1. जनआधार कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नम्बर
  4. ई-मेल आईडी
  5. प्राथमिकता दस्तावेज अगर लागु हो तो |
  6. शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज (पद के अनुसार)
  7. स्किल योग्यता दस्तावेज (पद के अनुसार)
  8. अनुभव प्रमाण पत्र अगर हो तो |

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना के अंतर्गत महिलाओ से करवाये जाने वाले कार्य  :

  1. वित्त विभाग- समस्त राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी निकायो, राजकीय एजेन्सियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सीए ऑडिट अकाउटिंग से सम्बंधित कार्य महिलाओं से वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के रूप में करवाये जा सके इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जायेगे।
  2. सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग– सूचना प्रौधोगिकी से सम्बन्धित कार्य यथा प्रोग्रामिंग, software designing, data analysis, Web Designing, ई मित्र आवंटन में महिलाओ को प्राथमिकता देना तथा शुल्क मे छूट प्रदान कर इन्हे प्रोत्साहित करना ।
  3. विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा – नियमित अध्ययनरत तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए विद्यार्थियो को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑन लाईन प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में उपयोग में लिये जाने वालें वस्त्रों बेडसीटो, पद, इत्यादि की धुलाई.
  4. कार्मिक विभाग – विभिन्न विभागो के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाएं जा सकने वाले कार्यों तथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना।
  5. महिला अधिकारिता विभाग – विभाग के अन्तर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क के तहत करवाना।
  6. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग - महिला विशेषज्ञ चिकित्सको से ऑनलाइन परामर्श सेवा, ट्रांसक्रिप्संन, चिकित्सालयों मिएँ उपयोंग में लिए जाने वाले वस्त्रो की सिलाई का कार्य इसमें जिनको प्रशिक्षण नही है उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  7. कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग -  रोजगार मेलो/शिविरों का आयोजन कर इनसे ऐसे नियोजनकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित करना जो वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते है।
  8. राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) - राजस्थान कौशल विकास एवम आजीविका विकास निगम द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से करवाए जा रहे प्रशिक्ष्ण प्राप्त महिलाओ में से कम से कम 10% महिलाओ को वर्क फॉर्म होमने जॉब वर्क से जोड़ना।
  9. राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) - दुग्ध एवम दुग्ध से बने उत्पादों के प्रसस्करण एवम विपणन सबंधित कार्यो में महिलाओ को वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क से जोड़ना।
  10. राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (CONFED) - ग्रेडिंग, पैकेजिंग एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो में महिलओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाना |
  11. खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग - उत्पादों सम्बन्धित कार्य जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के माध्यम से करवाये जा सकते है का चिन्हीकरण कर महिलाओ से करवाना |
  12. उद्योग विभाग - CII, CREDAI, FORTI, FICCI एवं अन्य औद्योगिकी / व्यापारिक संगठनो से समन्वय कर विभिन्न स्थानों पर स्थापित औद्योगिकी क्लस्टरों में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क की डिमांड को ध्यान में रखते हुए महिलओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क उपलब्ध करवाना |
  13. गैर सरकारी संगठन (Private) - ऐसी निजी इकाई जो अधिकाधिक संख्या में महिलओं को वर्क फ्रॉम होम - जॉब वर्क प्रदान करती है उस निजी इकाई का विज्ञापन वर्क फ्रॉम होम - जॉब वर्क पोर्टल पर नि:शुल्क प्रदर्शित किया जायेगा |

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना में आवेदन की प्रकिया  :

  1. सबसे पहले आवेदिका को‌ इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा ।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको‌ Onboarding के टैब के तहत Applicant (Only female) पर क्लिक करना है |
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  5. इस पेज पर आपको एक लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा |
  6. यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो इस लॉगइन फॉर्म अपनी यूजरनेम एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करें अथवा New User Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  7. आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
  8. एप्लीकेशन फॉर्म मैं आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी प्रदान करनी है
  9. इसके बाद आपको रजिस्टर का ऑप्शन पर क्लिक करना है
  10. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉगिन करना है
  11. इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं

ध्यान रखे - रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आवेदिका Search Opportunity के माध्यम से अपने लिए नौकरी सर्च करके  अप्लाई कर सकती हैं। अप्लाई करने के बाद ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आवेदिका की डिटेल्स और दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा । ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आवेदन को रिजेक्ट/निरस्त करनी की सूचना आवेदिका को एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जायेगी ।

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना के महत्वपूर्ण लिंक  :

Mukhyamantri Work from Home –

Job Work Yojana 2022

Important Links

Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram

Click Here

Latest News

Quick Links

Join Telegram Join WhatsApp