LIC Starting WhatsApp Services एलआईसी ने पॉलिसीधारकों के लिये वॉट्सऐप सर्विस शुरू कर दी है | LIC WhatsApp Services शुरू होने से अब पॉलिसीधारकों को LIC ऑफिस नही जाना पड़ेगा और व्हाट्सएप्प के माध्यम से घर बैठे ही सभी जानकारी प्राप्त कर लेगे | इस सेवा के बारे में जानकारी एलआईसी ने ट्वीट करके दी है। जिसके मुताबिक 1 दिसंबर से सभी एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए व्हाट्सऐप सेवा की शुरुआत कर दी गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
LIC WhatsApp Services पर पॉलिसीधारकों ये सुविधा मिलेगी -
LIC WhatsApp Services को शुरू करने के लिये पॉलिसीधारकों को LIC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा -
1. LIC पॉलिसीधारक को सबसे पहले LIC के पोर्टल https://licindia.in/Home-(1)/Customer-Portal पर जाना है |
2. LIC पोर्टल खोलने के बाद आपको New User पर क्लिक करना है |
3. अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स और पॉलिसी की जानकारी दर्ज करनी है |
4. फिर Proceed बटन पर क्लिक करके Basic Services > Add Policy रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है |
5. अब आप व्हाट्सएप्प पर LIC की सर्विस ले सकते हो |
LIC WhatsApp Services के लिये आगे दिये लिंक पर क्लिक करे - Click Here
Welcome to LIC of India WhatsApp Services!
Please select an option from the services given below :
1. Premium due
2. Bonus Information
3. Policy Status
4. Loan eligibility Quotation
5. Loan repayment quotation
6. Loan Interest due
7. Premium paid certificate
8. ULIP - Statement of Units
9. LIC Service Links
10. Opt In/Opt Out Services
11. End Conversation