RajSSP-Pensioner Yearly Verification राज एस एस पी - पेंशनर वार्षिक सत्यापन

Govt Schemes
Post Image
Jobkapitara.com पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏

राजस्थान के सुरक्षा पेंशन योजना के सभी पेंशनर को सूचित किया जाता है कि 01 नवम्बर 2022 से सभी पेंशनर का वार्षिक सत्यापन की सेवा ई-मित्र कियोस्क पर शुरू कर दी गयी है इसलिये आप आज ही अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाके अपना वार्षिक सत्यापन करवाये अन्यथा आपकी आगामी माह की पेंशन आपके खाते में नही आयेगी |

पेंशनर का वार्षिक सत्यापन के लिये आवश्यक दस्तावेज

  • PPO सर्टिफिकेट
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

 

वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा निम्न सुरक्षा पेंशन योजना चलाई जा रही है जिनके आवेदन भी आप स्वयं या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से करवा सकते है -

1. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

  • पात्रता -  55 वर्ष व अधिक आयु की महिला या  58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष
  • वार्षिक आय सीमा - रु.48000/-
  • प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ - 75 वर्ष से कम को ₹750 ,  75 वर्ष व अधिक को ₹1000

 

2. मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना

  • पात्रता -  18 वर्ष व अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला
  • वार्षिक आय सीमा - रु.48000/-
  • प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ - 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500 , 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹750, 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000 , 75 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500

 

3. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

  • पात्रता - किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक या प्राकृतिक रूप से बोने - 3 फीट 6 इंच से कम या हिजड़ापन से ग्रसित
  • वार्षिक आय सीमा - रु.60000/-
  • प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ - 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹750 , 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000 , 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250 , कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500

 

4. लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

  • पात्रता -  55 वर्ष व अधिक आयु की महिला या 58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष या लघु एवं सीमांत कृषक की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 31.8.2013 के अनुरूप
  • वार्षिक आय सीमा -
  • प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ - 75 वर्ष से कम को ₹750 ,  75 वर्ष व अधिक को ₹1000

 

नई पेंशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड (जिसमे सभी जानकारी अपडेट हो - जेसे कि आधार नम्बर , वार्षिक आय , बैंक खाता संख्या , मोबाइल नम्बर आदि)

 

आवेदन की प्रक्रिया -  आवेदन आप स्वयं SSO सिटीजन पोर्टल या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते हो |

 

Check Pensioner Eligibility By Janaadhaar  Click Here
Check Pensioner Eligibility By Criteria  Click Here
Apply Online  Click Here
Pensioner Online Status  Click Here
Pensioner Payment Register  Click Here
Pensioner Complaint  Click Here
Official Website  Click Here

 

Latest News

Quick Links

Join Telegram Join WhatsApp