Rajasthan PTET 2022 Upward Movement & 3rd Waiting List राजस्थान पीटीईटी 2022 की अपवर्ड मूवमेंट और तीसरी वेटिंग लिस्ट कार्यालय समन्वयक पीटीईटी 2022 जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर आज 06 दिसम्बर 2022 को जारी कर दी गयी है | जिन स्टूडेंट को तीसरी वेटिंग लिस्ट में कॉलेज अलॉटमेंट हुआ है उन्हें शुल्क ₹22000, 8 दिसंबर 2022 तक जमा करवाना है और फिर 9 दिसंबर 2022 से पहले कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
तृतीय प्रतीक्षा सूची के वे अभ्यर्थी जिनको महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ है उन्हें 200/- रूपये कटौती करके
4800/- रिफण्ड हो जायेंगे, किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त रिपोर्टिंग नहीं करने व शेष शुल्क जमा
नहीं करवाने पर अभ्यर्थी के 600/- रुपये काटकर 4400/- रिफण्ड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात्
रिफण्ड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही जमा हांेगे। अतः रिफण्ड आवेदन पत्र में नाम, खाता संख्या इत्यादि
पूर्ण सावधानी से भरे ।
तृतीय प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त
होगी। तत्पश्चात् प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी ऑनलाईन (ैजनकमदज स्वहपद) द्वारा सभी वाछंनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके पश्चात् शुल्क की शेष राशि रूपये 22000/- ऑनलाईन/ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात् संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई) करने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर ब्वदपितउ होगा तथा अभ्यर्थी को महाविद्यालय आंवटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आंवटन-पत्र (प्रवेश पुष्टि रसीद) को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नहीं होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में ही प्रवेश माना जायेगा। अपवर्ड मूवमेंट पश्चात् यदि कोई अभ्यर्थी/विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेता है तब उसका प्रवेश पूर्व महाविद्यालय तथा नवीन आवंटित महाविद्यालय से स्वतः निरस्त हो जाएगा व फीस रिफण्ड नहीं होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 09.12.2022, सायं 05ः00 बजे तक महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
Rajasthan PTET Upward Movement Result & 3rd Waiting List 2022 Important Links |
|
Rajasthan PTET 3rd Waiting List 2022 |
|
Rajasthan PTET 2022 Upward Movement Result |
|
Admission Fee (22000) Submission After College Allotment |
06 Dec 2022 to 08 Dec 2022 |
Reporting in College After College Allotment |
06 Dec 2022 to 08 Dec 2022 |
Official Notification |
|
Official Website |
|
Join WhatsApp Group |
|
Join Telegram |